सिकंदरपुर(बलिया)। कस्बा मे शुक्रवार की सुबह अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने के दौरान मारपीट गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. वहीं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत भी किया.
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के डोमनपुरा निवासी त्रिविक्रम तिवारी की जमीन मौजा तड़सरा में है. शुक्रवार की सुबह उनके जमीन को मिल्की मोहल्ला निवासी मुमताज अहमद व इम्तियाज अहमद द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा था. जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ उच्चाधिकारियों को दिया गया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मौके से इम्तियाज अहमद को हिरासत में लेकर छानबीन शुरु कर दिया.