बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के अखोप चट्टी के मौर्या चौराहा पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल हो गया. वहां उपस्थित लोगों की मदद से उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष से दो लोगों के खिलाफ मुकदमा व दूसरे पक्ष से एनसीआर दर्ज किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखोप गांव के पूर्व प्रधानपति राकेश सिंह और ससना बहादुरपुर गांव निवासी रमाशंकर यादव उर्फ़ बाउल के बीच मंगलवार को गेहूं के खेत में मशीन द्वारा भूसा बनाने को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसमे राकेश सिंह (43) घायल हो गए थे. बताया जाता है कि इसी रंजिश को लेकर बुधवार के सुबह राकेश सिंह के परिजनों द्वारा अखोप चट्टी पर बैठे बाउल यादव के छोटे भाई धन्नू यादव (23) को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस मामले में उभांव पुलिस ने रमाशंकर यादव की तहरीर पर राकेश सिंह व उनके भाई के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत कर लिया है, जबकि राकेश सिंह की तहरीर पर रमाशंकर यादव उर्फ़ बाउल तथा उनके भाई के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर गिरफ्तारी करके धारा 151 में जेल भेज दिया.