बैरिया,बलिया. स्थानिय थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको मे एटीएम में घोखाधड़ी करने वाला नेटवर्क सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है गंगापुर रामगढ़ निवासी उपेंद्र ने अपने ससुराल बैरिया दक्षिण टोला आया था. मंगलवार के दिन सुबह बैरिया में ही बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने के लिए गया. लेकिन उनका पैसा नहीं निकल पाया. वहीं पास में खड़ा व्यक्ति ने उनसे पूछा कि पैसा नहीं निकल रहा है. ऐसा कहने पर उन्होंने बताया कि नहीं एक बार उनका एटीएम लेकर पैसा निकालने का प्रयास उस व्यक्ति ने किया. लेकिन पैसा नहीं निकला.बाद में उस व्यक्ति ने फर्जी एटीएम देकर उपेन्द्र का एटीएम लेकर वहां से गायब हो गया. कुछ ही समय बाद जब उनके मोबाइल पर उनके खाता नंबर से पैसा निकालने का मैसेज आया तो उनका होश उड़ गया. तीन बार में उनका ₹23500 निकाल लिया गया.पहले ट्रांजैक्शन में 10,000 दूसरी बार 10,000 जबकि तीसरी बार ₹3500 निकाला गया. उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना बैरिया पुलिस दी. उसके बाद इसकी जांच तुरंत शुरू कर दी गई. जबकि पुलिस को इसके बारे कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा. एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है.सीसी टीवी कैमरा का फुटेज भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)