बलिया। सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव में चल रहे शिवकुमार सिंह स्मृति राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मंगलवार को ताड़ीबड़ागांव ने लखनऊ को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. लखनऊ ने टॉस जीतकर ताड़ीबड़ा गांव की टीम को बल्लेबाजी करने का मौका दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ताड़ीबड़ा गांव की टीम ने सलामी बल्लेबाज रवि सिंह के शतक (रन 116, 67 गेंद, 16X4, 5X6) के बदौलत चार विकेट पर 180 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 16 ओवर में 132 रन पर सिमट गई. मुख्य अतिथि उमाशंकर सिंह ने विजेता टीम को 25 हजार नगद और शील्ड तथा उपविजेता टीम को शील्ड एवं 12 हजार रुपये नकदी देकर सम्मानित किया.
फाइनल में नाबाद 116 रन बनाने वाले ताड़ीबड़ा गांव के खिलाड़ी रवि सिंह को मैन ऑफ द सीरीज व मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर आयोजन समिति के मुकेश सिंह, ब्रजेश सिंह आदि ने स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि को सम्मानित किया. अंपायर की भूमिका में मैनुद्दीन अंसारी, रघुधन प्रसाद तथा कमेंटेटर के रूप में राजेश, अभिषेक रहे, जबकि स्कोरर के रूप में प्रदीप, राजीव व अशरफ रहे.