सिकंदरपुर (बलिया)। लेखपाल संघ सिकंदरपुर के तत्वाधान में लेखपालों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप जिलाधिकारी से भेंटकर उन्हें मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में लेखपाल पद की शैक्षिक अर्हता स्नातक करने, पदनाम राजस्व उपनिरीक्षक करने व प्रारंभिक वेतनमान ग्रेड पर 2000 से बढ़ाकर 2800 करने, एसीपी विसंगति दूर करने, राजस्व निरीक्षक पद पर सीधी भर्ती करने, लेखपालों की पदोन्नति पर राजस्व निरीक्षक के रिक्त पदों को भरने, किसी भी जनपद में स्थानांतरण संबंधी लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन, लैपटॉप और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, आदि मांगे शामिल है. प्रतिनिधिमंडल में चंद्रिका प्रसाद, ईश्वरचंद्र पाठक, पवन पांडे, विजेंदर कुमार राय, राणा विक्रम सिंह, मनोज यादव, लक्ष्मीकांत यादव आदि शामिल थे.