एएसपी ने ड्रोन कैमरे का ट्रायल करते हुए किया नगर भ्रमण

सिकंदरपुर के ऐतिहासिक महावीरी झण्डा जुलूस के मद्देनजर पुलिस अपनी तैयारी पूरी

पिछले वर्ष की घटना को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला सिकन्दरपुर कस्बे की शान्ति व्यवस्था को लेकर गम्भीर

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर में निकलने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडा जुलूस में प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है. ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके. पिछले वर्ष की घटना को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला सिकन्दरपुर कस्बे की शान्ति व्यवस्था को लेकर गम्भीर है. इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक ने भी कस्बे का भ्रमण कर नगर के हालात पर स्थानीय अधिकारियों से चर्चा कर चुकी है.

सोमवार की सायं एडिशनल एसपी विक्रांत वीर भारी फोर्स के साथ नगर क्षेत्र का मौका मुआयना कर ड्रोन कैमरे से जुलूस के गुजरने वाले मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने छतों पर रखे गए पत्थरों व बोतलों को हटवाने का निर्देश दिया, साथ ही पुलिस को पूरी मुस्तैदी के साथ रहकर निरीक्षण करने के लिए निर्देशित करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कहीं किसी प्रकार की कोई संदिग्धता पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई किया जाए.

इस दौरान सीओ सिकंदरपुर, थाना अध्यक्ष अनिल चन्द तिवारी, चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे, थानाध्यक्ष नगरा राम दिनेश तिवारी, थानाध्यक्ष खेजूरी करुणेश सिंह , सहित कई थानों की भारी फोर्स पीएसी मौजूद रही.

रहेगा भारी संख्या में पुलिस व सशस्त्र पुलिस बल

बताया गया कि 11जुलाई को निकलने वाले प्रसिद्ध महावीरी झंडा जुलूस को लेकर के प्रशासन ने तैयारी मुकम्मल कर ली है. 2 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक भारी पुलिस बल व पीएसी तैनात रहेगी. 2 जुलाई को प्रथम महावीरी झंडा जुलूस निकलेगा जो नगर भ्रमण कर पुनः बड्डा मोहल्ले में जाकर समाप्त हो जाएगा. जिसको लेकर पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि अब तक सुरक्षा व्यवस्था हेतु 100 होमगार्ड, तीन कंपनी पीएसी,100 कांस्टेबल, 30 सब इंस्पेक्टर, 1 फायर टैंक, एक कम्पनी क्यूआरटी की टीम, 10 थानाध्यक्ष, 10 महिला कांस्टेबल की फोर्स आने की सूचना मिल गई है. उन्होंने बताया कि महावीरी झंडा जुलूस के दौरान कोई भी व्यक्ति अगर व्यवधान डालते या उपद्रव करते पकड़ा गया तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई करते होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’