गाजीपुर में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

गाजीपुर। जनपद के बिरनो थाना क्षेत्र के बिहरा गांव में राजू यादव उर्फ बिहारी यादव का ईंट का भट्ठा है. ईंट भट्ठे के बगल में स्थित एक मकान में राजू यादव काफी दिनों से असलहा बनाने का कार्य करता था. राजू ने उक्त घर को मिनी असलहा फैक्ट्री के रूप में तब्दील कर दिया था. वह मूल रूप से वह भुड़कुड़ा का रहने वाला है.

शनिवार की शाम बिरनो एसओ टीबी सिंह को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि बिहरा में राजू यादव काफी दिनों से बड़े पैमाने पर असलहा बनाने का कार्य कर रहा है. सूचना पाकर एसओ सक्रिय हुए और बिहरा स्थित उक्त घर पर मय फोर्स छापेमारी किए. छापेमारी में पांच रिवाल्वर, छह तमंचा, चार एसएलआर कारतूस, 315 बोर के दो कारतूस, 332 बोर के 12 कारतूस, 315 बोर के 15 कारतूस समेत असलहा बनाने के औजार भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE