आशा और एएनएम को दिया गया भारतीय चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार का प्रशिक्षण

दुबहर,बलिया. राष्ट्रीय आयुष मिशन द्वारा संचालित आशा एवम एएनएम प्रशिक्षण का उदघाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर में शुक्रवार 8/10/21 को हुआ| इस दौरान बलिया जिले के यूनानी व आयुर्वेदिक अधिकारी आरएन राय, दुबहर ब्लॉक के चिकित्सा प्रभारी डॉ शैलेश कुमार, आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ अनीता यादव, डॉ उग्रसेन उपस्थित रहे.

चिकित्सा अधिकारी डॉ अनीता यादव ने प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति प्रणाली को आगे बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार पर करने एवम योग पर जोर दिया। उन्होंने आशा व एएनएम को आयुर्वेद एवं योग में स्वास्थ्य की अवधारणा मधुमेह का रोकथाम एवं नियंत्रण सामान्य औषधियां एवं उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी।

साथ ही उनको प्रशिक्षित करते हुए भारतीय परंपरा योग के द्वारा खास तौर पर मधुमेह ,संचारी गैर संचारी रोगों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी । उन्होंने कहा कि लोगों के बीच इस जानकारी को बांटे और उन्हें जागरूक करें।

कार्यक्रम समन्वयक अनमोल पांडेय ने कहा कि हमारा उद्देश्य हर ब्लॉक पर आशा और एएनएम को जागरूक कराना और उन के माध्यम से उपरोक्त जिलों के दूर-दराज गांवों की जनता को योग एवम आयुर्वेद के माध्यम से किस प्रकार स्वस्थ रखा जा सकता है, यह देखना है। यह प्रयास किया जा रहा है इस मौके पर इंटिको लखनऊ से सौरभ श्रीवास्तव, अनमोल पाण्डेय , हरिओम दुबे आदि उपस्थित थे ।

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE