समाजवादी युवजन सभा के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अरविंद गिरी

Arvind Giri re-appointed state president of Samajwadi Yuvjan Sabha
समाजवादी युवजन सभा के दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए अरविंद गिरी

दुबहर, बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बलिया निवासी अरविंद गिरी ( पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ) को समाजवादी युवजन सभा का पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई व उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया.

दूरभाष पर बात करते हुए श्री गिरी ने बताया कि पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है उन जिम्मेदारियों पर मैं खरा उतरने का आजीवन प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि पार्टी को संगठनात्मक रूप से प्रदेश में मजबूत करके सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सपने को साकार करूंगा.

उन्हें बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राम रती पाल मुखिया, श्रीकांत गिरी मुन्ना ,लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष ओझा, जिला पंचायत सदस्य प्रभूनाथ यादव, सभाजीत यादव, नितेश पाठक, धन जी यादव, रोहित चौबे, जलालुद्दीन जेडी ,अमित राय ,नीतीश गिरी, प्रवीण सिंह विक्की आदि लोगों ने बधाई दी.

नितेश पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’