बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम राम नाइक से लखनऊ स्थित राजभवन में मिला.
इस अवसर पर बलिया निवासी एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने राज्यपाल के समक्ष व्यापारियों की समस्या जैसे- जनपदों में सर्वे, छापे एवं फूड विभाग द्वारा सैंपल के नाम पर व्यापारियों के उत्पीड़न, ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा लाइसेंस और चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न, शस्त्र लाइसेंस लेने में परेशानी, जमीन की नापी के बाद कब्जा में परेशानी, उन्नाव के बांगरमऊ से 16 अक्टूबर 2018 को रात में पांच व्यापारियों के अपहरण कर सामूहिक हत्या जैसे मामले उठाए.
गांधी ने व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए राज्यपाल से ई-कॉमर्स कंपनियों पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त कर व आयोग का गठन करने, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को और मजबूत करने, मंडी शुल्क समाप्त करने, जीएसटी में जुर्माना एवं सजा के प्रावधान को समाप्त करने, जनता के लिए आवश्यक वस्तुओं पर से जीएसटी 0 या 5 प्रतिशत तक करने, छोटे व्यापारियों का 2 लाख तक का बैंक ऋण माफ करने, शिक्षक के तर्ज पर पंजीकृत व्यापारियों द्वारा अपना प्रतिनिधि विधान परिषद में भेजने तथा व्यापारियों के हत्या में उनके परिवार को 25 लाख मुआवजा देने एवं उनके एक आश्रित को राज्य सरकार में नौकरी देने देने का मांग किया. जिस पर महामहिम राज्यपाल महोदय ने राज्य सरकार से बात करके पूरा कराने का आश्वासन दिया. इस प्रतिनिधिमंडल में संगठन के 28 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.