अरुण सिंह’ बंटू’ जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के सदस्य मनोनीत

बलिया। जनपद के राजागांव खरौनी निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व छात्र-संघ उपाध्यक्ष अरूण सिंह बन्टू को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति (दिशा) का सदस्य मनोनीत किया गया है. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बुधवार को पीडब्लूडी डाक बंगला पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंटू सिंह छात्र राजनीति से ही हमेशा हम सभी के सुख दु:ख में शामिल रहते रहे है. इनको निगरानी समिति का सदस्य बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष सांसद रवीन्द्र कुशवाहा को कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद दिया. इस मौके पर सभासद सुमित मिश्र, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह लिटिल, विजयानन्द सिंह बिजूल, सौरभ सिंह, प्रशान्त राय, विशाल गौतम, अभिषेक राय, आलोक सिंह, दुर्गेश राय, दीपक तिवारी, ओमकार चन्द सोनी, राम जी वर्मा, मोनू राय, मनीष सिंह, अर्जुन शाह, आशुतोष तिवारी, मोनू पाण्डे आदि प्रमुख रहे. अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरिकेश पाण्डे एवं संचालन गोपाल राय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’