


रसड़ा (बलिया)| क्षेत्र के माधोपुर ग्राम के प्रथम क्षेत्र पंचायत सदस्य, पूर्व प्रधान संघ महामंत्री अरुण कुमार सिंह मुन्ना के पिता 65 वर्षीय बीर बहादुर सिंह का वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनकी मृत्यु का समाचार मिलते ही गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया. ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, इंद्रजीत सिंह, हिटलर सिंह, हर्षदेव, संतोष कुमार सिंह आदि ने शोक सम्बेदना व्यक्त किया.
