साहू हितकारिणी समिति के अध्यक्ष चुने गए अरुण कुमार साहू

रामजी गुप्ता व विजय शंकर गुप्ता चुने गए महामंत्री

बलिया. नगर स्थित साहू भवन में रविवार की देर शाम साहू हितकारिणी समिति बलिया का चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर अरुण कुमार साहू, महामंत्री साथी रामजी गुप्ता तथा विजय शंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद एवं विनोद कुमार गुप्ता, आय-व्यय निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता और संजय कुमार गुप्ता विजई घोषित किए गए वहीं वीरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष अरविंद गांधी विधि सलाहकार, ओम प्रकाश गुप्ता उप महामंत्री तथा सत्यनारायण गुप्ता, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, राजेश प्रसाद गुप्ता संगठन मंत्री निर्विरोध चुने गए.

साहू हितकारिणी समिति के 15 सदस्यों का चुनाव भी हुआ जिसमें दया शंकर गुप्ता, विजय प्रकाश गुप्ता, प्रभु नाथ गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ,अजीत कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, विजय शंकर गुप्ता, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा अशोक कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए.

चुनाव अधिकारी कुंजबिहारी गुप्ता एडवोकेट प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता और संतोष कुमार गुप्ता की देखरेख में सकुशल चुनाव संपन्न हुआ. इस दौरान समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया. संगठन को मजबूत बनाने को लेकर निर्वाचित पदाधिकारियों एवं एवं कार्य समिति की बैठक चलती रही.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’