दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के ब्यासी ढाले पर संगीत के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लेखक, गीतकार, गायक कलाकारों की एक बैठक रविवार को मंगल चबूतरे पर संपन्न हुई. बैठक में भोजपुरी लोकगीतों के मशहूर गायक गड़हा के गौरव रविंद्र राजू के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया. बैठक में अपना विचार रखते हुए गीतकार बब्बन विद्यार्थी ने कहा कि रविंद्र राजू ने भोजपुरी लोकगीतों में अपनी एक अलग ही छवि बना रखी थी. उनकी जगह की भरपाई नामुमकिन है. सभी लोगों ने रविंद्र राजू को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर गणेशजी सिंह काका, राज, सतेंद्र सिंह, आदित्य पाठक, जगेश्वर मितवा, पन्नालाल गुप्ता, राजू मिश्रा, राजेश पाठक, अशोक मधुकर, कृष्णा हमदर्दी, दीपक दीवाना, सरल पासवान, विजय पाठक आदि लोग रहे.