बलिया। शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कला तथा मेहंदी प्रतियोगिता रविवार को दयानन्द विद्या मन्दिर में सम्पन्न हुआ. इसमें ओम प्रकाश वर्मा, गरिमा पाण्डेय आदि मौजूद रही. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 अक्टूबर दिन रविवार को जमुआ नई बस्ती (सेनानी सदन) पर सम्मानित किया जाएगा.