गाजीपुर। जिलाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कठउत गांव का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान वहा साफ सफाई न होने तथा रास्ते में जल जमाव को देखकर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित सफाई कर्मी को हटाने को कहा. गांव में दो किस्तों मे शौचालय निर्माण को दिया गया था. शौचालय का कार्य पूर्ण न होने पर ग्राम प्रधान के कार्य के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को एक समिति बनाकर जांच कर सम्बन्धित सेक्रेटरी पर शासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया.