गंगा पार संवेदनशील बूथों पर पहुंचे जिले के आला हुक्मरान

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस व एसपी रामप्रताप सिंह ने गंगा पार जाकर संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया. देखा कि बूथ पर सभी बुनियादी सुविधाएं हैं या नहीं.


अधिकारी द्वय ने शिवपुर दियर, शिवपुर नम्बरी व शिवपुर सोमाली में जाकर लोगों से बातचीत कर उन्हें मतदान  के प्रति जागरूक किया. कहा कि विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इसके अलावा जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जनेश्वर मिश्र सेतु के कार्य की प्रगति का भी निरीक्षण किया और प्रोजेक्ट मैनेजर से जरूरी जानकारी ली. पीपा पुल पर आते समय बीच में रूक कर पुल को भी देखा. गुणवत्ता खराब मिलने पर नाराज डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को तलब किया है. इस दौरान सीओ सिटी केसी सिंह साथ थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’