

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने नगर के मानापुर मोड के समीप छापा मारकर वध हेतु बिहार ले जाई जा रही चार मवेशियों को बरामद किया है. साथ ही वाहन को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया है. बरामद मवेशियों में दो गाय व दो बछड़े हैं. चौकी प्रभारी देवेंद्रनाथ दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिक अप पर लदी मवेशियां वध हेतु बिहार जा रही हैं. सूचना मिलते ही वह सिपाहियों के साथ मानापुर मोड़ पर पहुंच कर खड़े हो गए. कुछ देर में ही पिकप वहां पहुंची जिसे रोक कर तलाशी लेने पर मवेशियां बरामद हुई. बाद में पुलिस ने आवश्यक धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालक राजकुमार ग्राम चकिया थाना नगरा को जेल भेज दिया.
