आरोपी धराया, अपहृत लड़की बरामद

रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 363, 366 व 7/8 पास्को एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकडे गये व्यक्ति का चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है. 10 जून 2016 से फरार चल रहे उक्त धाराओं के आरोपी अनिल पुत्र बनारसी दलित निवासी रेवती को मुखबिर की सूचना पर एसआई सर्वेंद्र राय महिला कांस्टेबल पूजा मय फोर्स सहित उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. साथ ही अपहृत लड़की को भी बरामद कर लिया. पुलिस ने जहां आरोपी अनिल को चालान कर न्यायालय भेज दिया. वही लड़की को मेडिकल मुआयना के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. उधर एक अन्य मुकदमे मैं धारा 363 366 एवं 7/8 पास्को एक्ट के मामले में एसआई अवधेश यादव मय फोर्स सहित अपह्रता लड़की को बरामद कर लिया. हालांकि इस मामले में आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “आरोपी धराया, अपहृत लड़की बरामद”

  1. रामेश्वर नाथ तिवारी भाजपा सक्रिय सदस्य says:

    योगी राज्य में प्रशासन में उत्साह आ गया है।

Comments are closed.