बलिया। छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में 17 नवम्बर से 27 नवम्बर तक पूर्वांचल के छह जिलों की सेना भर्ती की जाएगी.
http://pinakpost.com/army-recruitment-rally-in-runbankure-stadioum-from-17/
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया है कि 19 नवम्बर को तहसील बेल्थरारोड़, सिकन्दरपुर, बांसडीह व बैरिया को टोकन प्राप्त करवाया जाएगा. इसी प्रकार 20 नवम्बर को तहसील बलिया व रसड़ा के अभ्यर्थियों को टोकन दिया जायेगा. बताया कि सोल्जर जीडी के लिए 02 बजे, सोल्जर कलर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल के लिए 04 बजे, सोल्जर ट्रेडमैन के लिए 05 बजे, सोल्जर टेक्निकल के लिए 05ः30 बजे तथा सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग/पशु सहायक पद के लिए 06 बजे टोकन प्राप्त कराया जायेगा.