सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के कठघरा गांव निवासी सेना का जवान चंद्रशेखर वर्मा (35) ने फांसी से झूलकर आत्महत्या कर लिया. घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बलिया भेज दिया है.
चंद्रशेखर वर्मा वर्तमान में अंबाला में आर्मी में पोस्टेड थे. पिछले माह ही पिता के त्रयोदशाह के कार्यक्रम में भाग लेने घर आए हुए थे. गुरुवार की रात में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह भोजन कर सोने चले गए. रात में ही किसी समय गमछे को फंदा बनाकर सीढी के सहारे रोशनदान से झूल कर आत्महत्या कर लिए. सुबह परिवार वालों ने सोकर उठने पर देखा तो अवाक रह गए. परिवार में कोहराम मच गया. इसकी सूचना तत्काल किसी ने पुलिस को दिया. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया.आत्महत्या के वजहों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है. परिवार में कुहराम मचा हुआ था.