प्राचार्य नियुक्त करें, वरना करेंगे चक्का जाम

रसड़ा (बलिया)। मथुरा महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने प्राचार्य विहीन विद्यालय रहने पर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर विद्यालय में प्राचार्य नियुक्त करने की मांग की. छात्रो ने आरोप लगाया की प्राचार्य के न रहने पर छात्र वृत्ति,  कक्षा संचालन, विद्यालय परिसर में साफ़ सफाई आदि कार्य बाधित हो रहा है. समस्याओं का अम्बार भी लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें – समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

प्राचार्य न होने से अध्यापक भी मनमानी कर रहे

अध्यापकगण भी अनुपस्थित रह रहे हैं. छात्रों ने चेताया कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो छात्र तीन अगस्त को चक्का जाम करने के बाध्य होंगे. पत्रक सौपने वालो में राजवीर सिंह सन्नी, रितेश यादव पिन्टू, नन्द लाल वर्मा, अनिल पाण्डेय, जोशी कुमार, सुनील, सुजीत गुप्ता, सिकंदर अहमद, अंकित यादव, प्रशांत यादव आदि छात्र मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – बसपाइयों की आपत्तिजनक भाषा पर आक्रोश जताया

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’