बलिया। सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर 30 सितम्बर, 2016 को उप निर्वाचन निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) गोविन्द राजू एनएस ने मजिस्ट्रेट की नियुक्त कर दी है.
इसे भी पढ़ें – ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन 30 को
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड नगरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमुआव 41-प्रापा खामपुर (पू.) 42- खामपुर (प.) पर नायब तहसीलदार बिल्थरारोड चन्द्रभूषण प्रताप को, 43- प्रापाज खामपुर (पू.) 44- प्रापाज खामपुर (प.) पर खण्ड विकास अधिकारी सीयर पीएन त्रिपाठी को, विकास खण्ड बांसडीह अन्तर्गत ग्राम पंचायत चैकन में 169-प्रापा चैकन पर तहसीलदार बांसडीह हीरा लाल को, विकास खण्ड सोहांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर अन्तर्गत 104-प्रापा सिकन्दरपुर व 105-प्रापा सिकन्दरपुर पर तहसीलदार रसड़ा आलोक कुमार को तथा विकास खण्ड दुबहड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरी के 40-प्रापा सेमरी अपर जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी रमेश चन्द्र सिंह यादव को मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए निर्देश दिया है कि सौपे गये कार्यों का निर्वहन करें.
इसे भी पढ़ें – पंचायत उप चुनाव के लिए आठ निर्वाचन अधिकारी नियुक्त