सहतवार, बलिया. सहतवार बिसौली मार्ग पर खोरवली गांव के जूनियर हाईस्कूल के पास लगभग 20 दिन से मुख्य मार्ग पर पुलिया टूटने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बीती रात बरियारपुर निवासी एक युवक की मोटरसाइकिल फिसलकर रोड पर बने गड्ढे में चली गयी. जिससे उसे हल्की चोटे आयी. आस पास के लोगों ने किसी तरह से गढ़े से मोटरसाइकिल को बाहर निकाला.
इस बाबत उस क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को पत्रक देखकर पुलिया पर बने गड्ढे को जल्द से जल्द ठीक कराने का गुहार लगायी है. उस क्षेत्र के लक्ष्मण तिवारी, गुप्तेश्वर तिवारी, मुन्ना गोड़, शिव शंकर पासवान ,रामजी यादव ,रमेश, जनार्दन आदि लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है कि पुल पर बने गड्ढे को जल्द से जल्द ठीक किया जाए.
सहतवार से बिसौली जाने के लिए मुख्य मार्ग होने के कारण सैकड़ों वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं. बीती रात्रि बरियारपुर निवासी संतोष गौड़ 26 वर्ष पुत्र इंद्र देव की मोटरसाइकिल अचानक फिसल कर रोड पर बने गड्ढे में चली गयी. जिससे उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी। आस पास के लोगों ने किसी तरह से मोटरसाइकिल गढ्ढे से बाहर निकाला.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)