अफवाह से बचने और हिंसा न फैलाने की अपील

बांसडीह: डीजीपी के आदेश पर बच्चों की चोरी और अफवाहों की बाबत इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने स्कूली बच्चों को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह बच्चों और अभिभावकों के मन से भय को निकालने का एक प्रयास है.वहीं स्कूल संचालकों व शिक्षकों को बच्चों की सुरक्षा की भी हिदायत दी जा रही है.
उन्होंने कानून अपने हाथ में न लेने और हिंसा करने से बचने का सुझाव दिया. गगनराज सिंह ने बताया कि इस संबंध में कुछ भी पता चलने पर 100 नंबर पर सूचित करने के लिए कहा.
उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और हिंसा फैलाने के मामले में अब तक 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’