बैठक में दुर्गा पूजा शांति से मनाने की अपील

सहतवार: सहतवार थाना परिसर में दुर्गापूजा और दशहरा मेला को लेकर पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से मिलजुल कर शान्तिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए कहा.

उन्होंने पूजा पंडालो में सफाई और सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए भी कहा. तिवारी ने सभी कमेटियों के अध्यक्षों और सदस्यों से किसी प्रकार की समस्या के बारे में मोबाइल फोन से बताने की अपील की.
आदर्श नगर पंचायत सहतवार अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज कुमार सिह ने पंडाल के आसपास वह नगर की सफाई की जिम्मेदारी संभालने की बात कही. उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से जर्जर तार ठीक कराने के लिए कहा.

चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने मौजूद लोगों से शान्तिपूर्वक पर्व मनाना सब की जिम्मेदारी है. इस मौके पर विद्याशंकर गुप्ता, काशी कुंवर लक्ष्मण सिह, पवनकुमार, विनय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, रंजन सिंह, आलोक कुमार सिंह टप्पू सिंह, बब्लू पान्डेय आदि भी मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE