सड़कों की सफाई के साथ प्लास्टिक उपयोग न करने की अपील

बैरिया: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र में “महात्मा गांधी संकल्प यात्रा” के तहत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुक्तेश्वर सिंह और बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया.

उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के सामानों का उपयोग न करने की अपील की.भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिया तिराहे पर मैनेजर सिंह की प्रतिमा के समक्ष महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर फूल चढ़ाकर नगर की सड़कों की सफाई की.

इस दौरान लोगों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की. सफाई अभियान के तहत वे बैरिया शहीद स्मारक तक पहुंचे. वहां भी शहीदों को फूल चढ़ाकर अभियान को विराम दिया.

अभियान में छात्र संघ के अध्यक्ष हिमांशु सिंह, रमाकांत पांडे, शिवजी सिंह, सुधांशु तिवारी के अलावा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. उन्होने लगभग ढाई किलो मीटर सड़क और उसके आसपास की गंदगी साफ की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE