

बलिया। जनसमस्या पोर्टल आईजीआरएस पर जनशिकायतों के निस्तारण की समीक्षा जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने शनिवार की देर शाम को की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निस्तारण की स्थिति तो कुछ हद तक ठीक है, लेकिन इसमें और सुधार की गुंजाइश है. सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि शिकायतों का निस्तारण समय से पहले हो जाए. अगर ज्यादा शिकायत डिफाल्टर होगी तो उस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई को विचार करना पड़ेगा. उन्होंने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह को निर्देश दिया कि आईजीआरएस की प्रतिदिन की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करते रहें, ताकि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा सके. अधिकारियों से भी कहा कि प्रतिदिन पोर्टल को खोलकर अपने विभाग से संबंधित समस्याओं पर नजर रखें. किसी भी हालत में शिकायत डिफाल्टर की स्थिति में न जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, सभी एसडीएम व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
