बैरिया (बलिया)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगापुर में अंत्योदय कार्ड व अन्य धांधली के खिलाफ भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने जुलूस के रूप में सोमवार को तहसील पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन व जमकर नारे बाजी किया.
आपूर्ति निरीक्षक बैरिया सूर्य नाथ दो दिन पहले गंगा पुर में अंत्योदय राशन कार्ड का वितरण किया. वितरण के बाद गांव के हरिकेश यादव के नेतृत्व में ग्रामीण आग बबूला हो गए कि सैकड़ो की तादाद में गरीब राशन कार्ड से वंचित हैं. जिन्हें अंत्योदय कार्ड नहीं मिला. आनन फानन में सोमवार को करीब 500 की संख्या में महिला व पुरुषो ने जुलूस केरूप में मधुबनी, रानीगंज बाजार होते हुए तहसील के प्रांगण तक पहुच गए और नारेबाजी करने लगे. हरिकेश यादव ने कहा कि वर्ष 2010 में खाद्यान्न घोटाला हुआ था, जिसकी कार्रवाई आज तक नहीं हुई. मौजूदा समय में मानक के अनुरूप अंत्योदय कार्ड का वितरण नहीं हुआ.
प्रदर्शन कारियो को समझाते हुए उप जिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार ने कहा कि शासनादेश के मुताबिक पुराने अंत्योदय कार्ड धारक को ही मौजूदा समय में अंत्योदय कार्ड देना है. शेष पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र गृहस्थी का कार्ड उपलब्ध कराना है, बावजूद अगर कार्ड बनाने में कोई गड़बड़ी की गयी है तो जांचोपरांत उसे दुरुस्त किया जायेगा. साथ ही सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, नायब तहसीलदार शशि कान्त मणि, आपूर्ति निरीक्षक सूर्यनाथ, थानाध्यक्ष बैरिया केके त्रिपाठी आदि मौजूद रहे.