बिजली विभाग की एक और लापरवाही, पानी की पाइप लाइन तोड़ कर लगवाया खंभा गिरने की कगार पर

 

शोभा छपरा गांव में तीन युवकों की मौत के बाद भी बिजली विभाग ने कोई सबक नहीं लिया है और शिकायत के बाद भी तुरंत कार्रवाई नहीं की जा रही

 

बैरिया,बलिया. बैरिया क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही एक के बाद एक सामने आ रही है. पिछले दिनों हाई टेंशन तार गिरने से तीन युवकों की मौत के मामले में लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को ही जिम्मेदार बताया है और अब इस विभाग की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है.

स्थानीय तहसील क्षेत्र के जमालपुर गांव में जल निगम की पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन बिछी है. पाइप लाइन में पानी जाना शुरू होने से पहले ही बिजली विभाग की तरफ से ड्रिल करके पाइप लाइन को तोड़ते हुए बिजली का खंभा लगा दिया गया और उसके ऊपर से हाईटेंशन तार दौड़ा दिया गया. अब जब पानी टंकी चालू हुई तो पानी के प्रेशर से बिजली का खंभा हिलने लगा. नीचे की मिट्टी भी बह गई.

जब इसका एहसास ग्रामीणों को हुआ तो गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया. लोग आशंका व्यक्त करने लगे कि यहां भी शोभा छपरा जैसा हादसा ना हो जाए. जमालपुर गांव के भूतपूर्व सैनिक सचिन सिंह ने इसकी लिखित शिकायत विद्युत उपकेंद्र बैरिया पर 3 दिन पूर्व दर्ज करा दी है बावजूद इसके बिजली विभाग ने इस बाबत कोई कार्रवाही नहीं की, जिससे ऐसा लगता है की शोभा छपरा में हुए हादसे का तनिक भी असर बिजली विभाग पर नहीं है.

उक्त हाईटेंशन का खंभा सौभाग्य योजना के तहत एक कंपनी द्वारा बिना सर्वे के ही पानी की पाइप लाइन के ऊपर ड्रिल करके गड़वा दिया गया है और खंभा खड़ा कर जैसे-तैसे विद्युत लाइन दौड़ा दी गई है. खंभे के पास भागड़ नाला है. कहीं खंभा गिरा और नाला में करंट प्रवाहित हो गया तो बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग में इस, कदर मनमानी, उदासीनता और भ्रष्टाचार व्याप्त है कि उसके सामने आदमी के जान की कीमत कुछ भी नहीं है. स्थानीय लोगों ने समस्त जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी व बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता का ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है.

 

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’