


बैरिया (बलिया)। संत सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर के पास स्थित साईं बाबा मंदिर प्रांगण से मंगलवार को कलश यात्रा के साथ साईं बाबा मंदिर का वार्षिक यज्ञ शुरू हुआ. रंग-बिरंगे परिधानों से सुसज्जित श्रद्धालु नर-नारियों ने पहले साईं बाबा मंदिर व सुदिष्ट बाबा की समाधि पर विधिवत पूजन अर्चन किया. फिर साईं बाबा का चरण पादुका लेकर गगनभेदी जयकारे के साथ माथे पर कलश लेकर कलश यात्रा के लिए निकल पड़े.
कलश यात्रा में सबसे आगे अश्वारोही दल फिर विभिन्न झांकियां उसके बाद साईं बाबा मंदिर के पुजारी अमरनाथ पाठक साईं बाबा का चरण पादुका लेकर चलें और उनके पीछे उमड़ पड़ा कलश यात्रियों का रेला. यात्रा के दौरान बैंड पार्टियां व गोडऊ बाजा व साईं संकीर्तन करने वालों का समूह यात्रा को आकर्षक बना रहा था.

गगनभेदी जयकारा लगाते हुए कलश यात्री रास्ते में पढ़ने वाले विभिन्न उपासना स्थलों पर प्रार्थना करते हुए रानीगंज बाजार के प्राचीन फुलेश्वर नाथ महामंदिर तक जाने के बाद नगर परिक्रमा करते हुए वापस साईं बाबा मंदिर पर पहुंचकर कलश रखे. वार्षिक यज्ञ के क्रम में बुधवार को साईं बाबा का अभिषेक, हवन, पूजन व बृहस्पतिवार को प्रसाद वितरण व भंडारा का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक पूर्व प्रधान विनोद सिंह, जितेंद्र सर्राफ, रविंद्र सिंह गुड्डू, जितेंद्र सिंह,राम अवध सिंह, जय प्रकाश सिंह, श्रीकांत सोनी, श्रीराम सिंह, मैनेजर सिंह व छात्र छात्रनेता नितेश सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.