अन्नपूर्णा,  पूजा, अन्नू और रेखा हुईं अव्वल

सिकन्दरपुर (बलिया)। एलपीएस इंस्टिट्यूट के प्रांगण में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को इंस्टिट्यूट द्वारा कप, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के डायरेक्टर एसके शर्मा ने  अपने संबोधन में छात्रों से जीवन में लक्ष्य निश्चित कर कठोर परिश्रम करने का आह्वान किया.

 

इसे भी पढ़ें : फायर ब्रांड स्वाति सिंह बन सकती हैं भाजपा का चेहरा

प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती – एसके शर्मा

कहा कि प्रतिभाएं कभी किसी की मोहताज नहीं होती. वाद विवाद प्रतियोगिता में अन्नपूर्णा,  पूजा यादव, अन्नू और रेखा भारद्वाज ने पहला स्थान प्राप्त किया. रूबी मिश्रा, सोनू कुरैशी, रोशन तारा खातून ने दूसरा स्थान प्राप्त किए. इस दौरान विनय बरनवाल, नेहा गुप्ता, अकांक्षा,  श्रेया दूबे, गौहर, सचिन,  अंशुमान, सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : बहादुरपुर में रोजगार मेला

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’