बलिया। रविवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ का वार्षिक अधिवेशन कृषि भवन के सभागार में संपन्न हुआ. अधिवेशन के मौके पर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें अनिल कुमार सिंह अध्यक्ष, हरेंद्र यादव उपाध्यक्ष, दशरथ यादव जिला मंत्री एवं कन्हैया सिंह प्रचार मंत्री निर्वाचित किए गए.
राजकीय वाहन चालक महासंघ के अधिवेशन में चुने गए नए पदाधिकारी
अधिवेशन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल मौर्य तथा बतौर विशिष्ट अतिथि श्रमिक समन्वय समिति के अध्यक्ष बलवंत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया अधिवेशन में जनपद के सभी संगठनों के सम्मानित प्राधिकारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, महामंत्री हीरालाल चौरसिया, अविनाश उपाध्याय, रमाशंकर यादव, योगेंद्र पांडेय, किरण सिंह, अवधेश सिंह, निर्भय नारायण सिंह, अरुण सिंह, अजय चौबे, दिग्विजय नारायण सिंह, बृजेश सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, लाल बचन यादव, ग्रामीण सिंचाई विभाग के सफीउल्लाह, हरेंद्र यादव, राजस्व विभाग के मोहम्मद इकबाल, जगदीश यादव, सत्यनारायण मौर्य, स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष दशरथ यादव, मंत्री कृष्ण कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी. अधिवेशन में निर्णय लिया गया कि अन्य पदों एवं कार्यकारणी का चुनाव सर्वसम्मति से कर लिया जाएगा. अधिवेशन का संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय ने किया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के अनिल कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.