नाराज ग्रामीणों ने खुद ही गंगा कटान रोधी कार्य का किया शुभारंभ

हल्दी (बलिया)। चैनछपरा घाट पर नींद में सोए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को जगाने के लिए ग्रामवासियों के साथ खुद ही कटान रोधी कार्य का समाजसेवी और पूर्व प्रधान विनोद कुमार चौबे ने शुभारम्भ किया.

समाजसेवी और पूर्व प्रधान विनोद कुमार चौबे ने बताया कि गंगा कटान से चैनछपरा, राजपुर एकौना, बजरहा, हरिहरपुर, नेमछपरा सहित दर्जनों गांवों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. मगर जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन की तंद्रा भंग नहीं हुई है. इसलिए थक कर क्षेत्र वासियों के साथ खुद ही कटान रोधी कार्य का शुभारम्भ किया.

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/videos/541927919820001/?t=0

चौबे ने बताया कि सांकेतिक तौर हम लोगों ने गंगा-कटान रोकने के लिए और प्रशासन व सरकार तक अपनी पीड़ा पहुँचाने के लिए गंगा तट पर एकत्र हुए हैं. हम लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्लास्टिक की बोरी में बालू-मिट्टी भरकर कटान बिन्दु पर रखे हैं.

इस कार्य पर भी जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन नहीं चेते तो धारा 144 हटने के बाद फिर हम लोग जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे. इस मौके पर रघुवंश चौबे, यदुनाथ चौबे, गिरिजादत्त चौबे, शिवनाथ चौबे, राहुल गुप्ता, ब्रजेश, शारदा, अंकित, शिवानंद, अखिलेश, जितेंद्र, राजकुमार, मुकेश, सोनू, प्रिंस, नवीन, विजयशंकर आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’