रेल विभाग को दिया 16 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठने का अल्टीमेटम

बैरिया, बलिया. स्थानीय रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर से लखनऊ व वाराणसी के लिये जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस,छपरा लखनऊ व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रेलवे द्वारा स्थगित कर दिये जाने से क्षेत्रीय लोगो को खासा असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वाराणसी व लखनऊ में जाकर अपना इलाज व पढ़ाई आदि करने के लिये ये ट्रेनें इस क्षेत्र के लोगो के लिये वरदान थी जिसे रेलवे द्वारा अकारण ही बंद कर दिया गया. जिससे क्षेत्रीय लोगो में खासा रोष है.

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को जरिये सुरेमनपुर स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौप कर उक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की मांग की है. राधेश्याम ने अपने दिये गये पत्र में रेल विभाग को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 15 फरवरी तक उक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू नही किया जाता तो 16 फरवरी से सुरेमनपुर स्टेशन परिसर में आमरण अनशन पर बैठूंगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’