रामगढ़/बैरिया(बलिया)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में बैक श्रेणीसुधार व उपाधि शुल्क के नाम पर मनमानी वसूली के खिलाफ समस्त महाविद्यालयों के छात्र व छात्र नेताओ ने जगह जगह कुलपति योगेन्द्र सिंह का पुतला दहन करके आक्रोश जाताया. इस क्रम मे अमर नाथ मिश्र स्नातकोतर महाविद्यालय दुबेछपरा के छात्र नेताओं ने कालेज के मुख्य गेट पर कुलपति का पुतला फूंका और कहा कि समय रहते निर्णय वापस नही लिया गया तो आन्दोलन तेज कर दिया जाएगा.
जिसमे अमूल सिंह, अमित पाण्डेय, अमृत प्रकाश दुबे, अभिनव सिंह, रमाकांत यादव, आदित्य मिश्रा, सोनू वर्मा, लालू शर्मा, अभिषेक द्विवेदी, मंगलेश मिश्रा, अभय लाखा, दीपक यादव तथा कुशप्रताप सिंह मौजूद रहे.
उधर पीजी कालेज सुदिष्टपुरी के छात्रनेताओं ने कुलपति का पुतला दहन कर आक्रोश जताया. छात्रनेताओं का कहना था कि कुलपति छात्रों के साथ तानाशाह जैसा व्यवहार कर रहे है. पहले उन्होंने नामांकन शुल्क 100 से बढ़ाकर200 किया, फिर बैक पेपर की परीक्षा शुल्क को 500 से बढ़ाकर 1800 कर दिया, अब उपाधि के नाम पर 500 रुपया शुल्क का तानाशाही फरमान जारी कर दिया.
अगर बैक परीक्षा और उपाधि का फीस पूर्व की भांति नही किया जाता है तो हम सब आगे आन्दोलन को और उग्र करेंगे. छात्र नेताओं में रवि सिंह (पूर्व अध्यक्ष), अभिजीत तिवारी (पूर्व अध्यक्ष), लाल बहादुर शास्त्री, भवानी सिंह, अतुल चौबे, अजित यादव ‘पीकू’, शोहश रॉय, नितेश सिंह, विशाल सिंह, अभिषेक गिरी (पूर्व पुस्तकालय मंत्री), पंकज तिवारी, मोनू सिंह, आशिफ आदि छात्र नेता मौजूद रहे.