गुस्साए खाताधारकों ने घंटों ठप कर दिया सुखपुरा बांसडीह मार्ग

सुखपुरा (बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक सुखपुरा के ग्राहक सेवा केंद्र सुल्तानपुर से गुरुवार को रकम नहीं मिलने से गुस्साए खाताधारकों ने जमकर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया. जिससे सुखपुरा बांसडीह मार्ग घण्टों बाधित रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर किसी तरह चक्का जाम समाप्त कराया.

बता दे कि उक्त केंद्र के संचालक प्रवीण सिंह पर कूटरचित कागजात की हेराफेरी का आरोप है. खाताधारकों के मुताबिक उनके धन में भारी हेराफेरी किया गया है. सोमवार को भी खाताधारकों ने चक्का जाम कर शासन व बैंक प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई कर शाखा प्रबन्धक सुखपुरा ने आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज करवाया. गुरुवार को ग्राहक सेवा केंद्र के बन्द रहने व संचालक पर रिपोर्ट दर्ज होने की खबर पर खाताधारक आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए. प्रदर्शन कर उन्होंने चक्काजाम कर दिया. आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह ने समझा बुझा कर चक्का जाम समाप्त कराया. खाताधारकों को बैंक के मुख्य शाखा सुखपुरा पर पहुंच कर अपनी बात रखने का निर्देश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’