दुबहर क्षेत्र के गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद नहीं होने से किसानों में बढ़ा आक्रोश

दुबहर क्षेत्र के अखार गांव स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर पिछले एक सप्ताह से किसानों से गेहूं क्रय नहीं हो रहा है, इससे लोगों में काफी आक्रोश है । किसान दूर-दूर से ट्रैक्टर पर गेंहू लादकर  क्रय केंद्र पर ला तो रहे हैं लेकिन उन्हें बैरंग गेहूं लेकर वापस लौटना पड़ रहा है।

 

एक तरफ सरकार और प्रशासन दावा कर रहा है कि खरीद में कोई कमी होगी वहीं क्रय केंद्रों की हकीकत निराश करती है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्रय केंद्र के सचिव ने बताया कि पिछले दिनों में 10 हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है लेकिन लोडिंग न मिलने के कारण क्रय केंद्र का गेहूं मुख्य गोदाम तक नहीं जा रहा है । इस कारण किसानों से गेहूं क्रय नहीं हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों का गेहूं क्रय तो कर लिया जाएगा लेकिन रखने की समस्या उत्पन्न होगी । क्षेत्रीय किसानों ने इस समस्या के समाधान के लिए उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया हैं ।

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’