मनियर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने निकाली पोषण माह की रैली

मनियर, बलिया. राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ मनियर बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय पर शुक्रवार के दिन सीडीपीओ पूनम सिंह की अध्यक्षता में हुई.

यहां से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं का पोषण माह की एक रैली निकाली गई. मनियर कस्बे के भ्रमण की रैली को हरी झंडी दिखाकर भाजपा मंडल अध्यक्ष शितांशु गुप्ता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने रवाना किया.

 

इस मौके पर कैसे गर्भवती महिलाएं स्वस्थ रहें एवं स्वस्थ बच्चे को जन्म दे इस पर चर्चा की गई.

कुपोषण मुक्त देश बने ,गर्भवती महिलाओं के खानपान की व्यवस्था कैसी हो ? इस पर चर्चा की गई. साफ-सफाई आदि पर चर्चा हुई. पोषण माह 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगा. कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं ने नारा लगाया “अच्छी सेहत बनाएंगे, हाथ धोंयेगे साबुन से”.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सीडीपीओ पूनम सिंह ,बड़े बाबू प्रमोद कुमार अस्थाना, सभासद अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह, सुपरवाइजर उषा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता तिवारी, संजू गुप्ता ,अनीता सिंह ,जया पांडेय, शिष्ट चौहान सहित आदि लोग मौजूद रहे.

(मनियर से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’