सुखपुरा(बलिया)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमे बीस अगस्त को जिला मुख्यालय पर होने वाले धरना के संम्बंध मे रणनीति बनाई गई.
ब्लॉक संरक्षक विनोद सिंह ने कहा कि धरना का उद्देश्य संविदा कर्मियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग के लिए है. उन्होने सभी कार्यकत्रियों से धरना मे शामिल होने की अपील किया. इस मौके पर आभा तिवारी, मालती, शशि बाला,मीरा गुप्ता, सरोज,किरण, रीता आदि उपस्थित रही.