…और भाजपा नेता सिकंदरपुर थाना पर ही बैठ गए धरना पर

हिरासत में लिए गए लोगों संग पुलिस द्वारा मारपीट का लगाया आरोप

सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में बुधवार को हुई घटना को लेकर गिरफ्तार लोगों के साथ कथित मारपीट के खिलाफ पूर्व विधायक भगवानक पाठक ने अपने समर्थकों के साथ थाना प्रांगण में धरना दिया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों व पूर्व विधायक के बीच मामले को लेकर गरमा गरम बहस भी हुई. क़रीब एक घण्टा तक चले धरना के दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने वार्ता व प्रयास कर किसी प्रकार धरना को समाप्त कराया.

पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ सुबह थाना पर पहुंचे और प्रवेश द्वार के सामने ही धरना पर बैठ गए. इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि घटना के बाद हिरासत में लिये गए लोगों की एसडीएम द्वारा बुरी तरह से पिटाई की गई है. धरना में हरिभगवान चौब अरविंद राय, बजरंगी चौहान, राघवेंद्र प्रताप , सत्येन्द्र तिवारी, हरिंदर यादव, इंद्रदेव चैधरी, वीरबहादुर राजभर, राजेश, रवि यादव, अरविंद यादव, सुमन्त तिवारी, उपेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव ने पूर्व विधायक के आरोप को निराधार बताया. कहा कि थाने के अंदर किसी के साथ मार पीट नहीं हुई है. मेडिकल के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

उधर लखनापार की घटना को लेकर पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया. चार महिलाओं समेत गिरफ्तार एक दर्जन लोगों के आईपीसी की एक दर्जन से ज्यादा धाराएं लगाई गई हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE