22 सितम्बर से डीएम कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने की की घोषणा
बैरिया(बलिया)। श्री सुदृष्टि बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुदिष्टपुरी रानीगंज के छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर जिलाधिकारी का पुतला दहन किया. छात्रों ने प्राचार्य और जिलाधिकारी के खिलाफ खूब नारेबाजी की. छात्रों का आरोप था कि जिलाधिकारी ही इस महाविद्यालय के प्रशासक भी हैं . यहां के कार्यवाहक प्राचार्य छात्रों से मनमाना शुल्क वसूल कराए. इस मामले में छात्रों ने आमरण अनशन किया. तब आश्वासन मिला कि जांच व कार्यवाही होगी. छात्रों का आरोप था कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद भी जिलाधिकारी/प्रशासक ने कोई कार्यवाही नहीं की. छात्रों का कहना था कि यहाँ प्राचार्य छात्रों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. यहां शुल्क बगल के शासकीय पीजी कालेज दुबेछपरा से अधिक तथा पड़ोस के स्ववित्त पोषित नीलम देवी महाविद्यालय के लगभग बराबर लिया जा रहा है. इसके लिए हम लोग कई बार जिलाधिकारी/प्रशासक से मिलकर शिकायत की लेकिन संदिग्ध ढंग से मामले की कार्यवाई को टाला जा रहा है. छात्रों ने आगामी 22 सितम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय पर कार्यवाही होने तक आमरण अनशन पर बैठने का एलान किया.
पुतला दहन में- विकास कुमार गुप्ता, अनुज यादव धोनी,बुलु पाल, विशाल गुप्ता, रवि केशरी, अजित यादव, सतेंद्र वर्मा,अभिषेक गिरी,बिट्टू सिंह,विक्की सिंह