और अब थाने के गेट पर से ही बाइक चोरी

​रेवती/सहतवार ( बलिया )। रविवार के शाम लगभग 4.45 बजे उच्चकों ने सहतवार थाने के गेट के सामने से ही मोटरसाइकिल उड़ा दी. उस समय बाइक मालिक का बेटा किसी विवाद के सिलसिले में थाने में गए अपने पिता का लौटने का इन्तजार कर रहा था. मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ सहतवार थाने में दे दी गयी है.

घटना के सम्बन्ध मे बताया गया कि सहतवार थाना क्षेत्र के कोलकला निवासी राजेश यादव पुत्र स्व. रामजी यादव जमीनी विवाद के सिलसिले में सहतवार थाने में आये थे और अपनी मोटरसाइकिल यूपी 60 ई 6125  अपने बेटे आदित्य के जिम्मे लगा दी थी. उनका बेटा बाहर खड़ा होकर अपने पिता के आने का इन्तजार कर रहा था. देर होने पर सामने ही पानी पीने के लिए चाय की दुकान  पर गाड़ी लॉक करके चला गया. फिर वापस लौटा तो मोटरसाइकिल गायब थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’