और मैडम की होर्डिंग्स को उतार दिया गया

गाजीपुर। मैडम का मंत्री पद छिनते ही क्षेत्र में उनका दबदबा भी खत्म होता नजर आ रहा है. जिस मैडम के इशारे पर बाराचंवर में हवा चलती थी, उनका सपा सुप्रीमो के स्वागत में टांगा गया होर्डिग भाजपा नेता द्वारा उतार दिया गया.

इस बात कि चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. बताया जाता है कि क्षेत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता  रामप्रताप सिंह ऊर्फ पिंटू सिंह का होर्डिग बाराचंवर चौराहे पर लगा था. इस पर पूर्व मंत्री शादाबा फातिमा के समर्थकों ने उनका होर्डिंग लगा दिया था. इस बात की जानकारी जब भाजपा नेता को हुई तो गुस्साए रामप्रताप सिंह ने उस होर्डिंग को उतरवा दिया और बताए कि पूर्व मंत्री को हमसे पूछकर इस जगह पर होर्डिंग लगवानी चाहिए थी. भाजपा नेता राम प्रताप सिंह ने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के हर चट्टी चौराहों समेत प्रमुख स्थान स्थान पर अपना स्थान वर्षों से काफी पैसा खर्च कर पहले से सुरक्षित रखा है. समय एवं पर्व के हिसाब से नया फ्लैक्स लगा दिया जाता है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE