और सिपाही गिरीश यादव ने नदी में छलांग लगा अारोपी को गिरफ्तार कर लिया

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में अवैध देशी शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. इससे शराब का अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है. अभियान के तहत शुक्रवार की शाम को सीओ श्यामदेव  के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के दियारा लीलकर में अचानक छापा मारकर निर्मित शराब सहित उसे बनाने में काम आने वाले सामानों को बरामद किया.

साथ ही वहां मौजूद भट्ठी को ध्वस्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, मगर कुछ देर बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ा व्यक्ति नदी में कूद गया, उसे नदी में कूदा देख सिपाही गिरीश यादव भी उसके पीछे हो नदी में कूदकर उसे पकड़ कर बाहर ले आए. बरामद सामानों में 100 लीटर निर्मित शराब, 9 कुंतल लहन, 2 कुंतल गुड़, 13 किलोग्राम यूरिया, 32 किलोग्राम नौसादर है. छापामार दल में सीओ व थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के अलावा एसआई देवेंद्र नाथ दूबे, सिपाही दुर्गेश यादव व नील रतन यादव आदि शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’