गेहूं क्रय केन्द्रों पर अराजकता का माहौल, किसानों की उपेक्षा

सिकंदरपुर(बलिया)।शासन से किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर सिर्फ उन्हीं से अनाज खरीदने का सख्त निर्देश दिया है. इसके लिए विपणन अधिकारियों को भी सख्त निर्देश देने के साथ ही क्रय केंद्र पर आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ख्याल रखने को शासन द्वारा कहा गया है. बावजूद इसके तहसील क्षेत्र के सिकंदरपुर, जजौली व औराई कला क्रय केंद्रों पर तौल के दौरान कर्मचारियों के मनमाने आचरण से किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है. सिकंदरपुर में संचालित पीसीएफ क्रय केंद्र पर अनाज लेकर जाने वाले किसानों का कहना है कि गोदाम में जगह नहीं होने की बात कहकर हमें वापस लौटा दिया जा रहा है. यदि हम बार बार निवेदन कर रहे हैं तो वहां लगे कर्मचारियों द्वारा यह कह दिया जा रहा है कि तुम लोग खुद ही अपना माप तौल कर के अनाज भरकर ले आओ और जब किसान अनाज लेकर आता है तो उससे ₹10 प्रति कुंतल खर्च भी लिया जा रहा है. किसानों को शासन द्वारा दिए गए निर्देश के बावजूद हो रही फजीहत से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने शासन और प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट करने की अपील किया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE