छपरा से आनंद विहार अब हॉलीडे स्पेशल ट्रेन

बलिया। छपरा से आनंद विहार दिल्ली के मध्य रविवार से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को छपरा से दिल्ली व सोमवार को दिल्ली से छपरा के बीच चलेगी. उक्त ट्रेन छपरा से बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासनरोड, शाहगंज, लखनऊ, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली जाएगी.

05101 अप व 05102 डाउन छपरा-आनंद विहार दिल्ली हॉलीडे स्पेशल ट्रेन के परिचालन से दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह सीजनल ट्रेन है. छपरा से यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को शाम चार बजे खुलेगी और सोमवार की सुबह 11.55 बजे आनंद विहार दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, आनंद विहार दिल्ली से सोमवार दोपहर 1.55 बजे चलकर मंगलवार की सुबह 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी. दिल्ली जाने के लिए बलिया रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन रविवार की शाम पांच बजे तथा दिल्ली से वापसी में छपरा के लिए मंगलवार की सुबह 9.50 बजे पहुंचेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’