


गड़वार, बलिया. कस्बा निवासी आनंद सिंह को क्षत्रिय भारत महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इनकी कार्यकुशलता व सक्रियता को देखते हुए प्रदेश सचिव से पदोन्नति कर संगठन का प्रदेश महासचिव का नया दायित्व दिया है. जिससे क्षत्रिय समाज में हर्ष व्याप्त है. संगठन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. आनन्द सिंह ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने पद का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने भरोसा दिलाया है.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, पप्पू सिंह, त्रिवेणी सिंह, कैप्टन शंकर सिंह, डॉ. कृष्णा सिंह, शंकर सिंह,तारकेश्वर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

(गड़वार से संवाददाता ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट)