बेल्थरारोड तहसील के एसडीएम का अर्दली कोरोना संक्रमित

बेल्थरारोड, बलिया. बेल्थरारोड तहसील में एसडीएम के अर्दली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद तहसील को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया गया है तथा तहसील भवन व परिसर को सैनेटाइज कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी के अर्दली राजकुमार का कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच दो अप्रैल को हुई थी। आठ अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी फैलते ही तहसील कर्मियों एवं वकीलों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार यादव ने अर्दली की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही तहसील को 24 घंटे के लिए बन्द कर दिया तथा भवन व परिसर को दो बार सैनेटाइज करने का निर्देश दिया। एसडीएम के मुताबिक तहसील 9 अप्रैल को 12 बजे खुलेगी और कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा।

कोरोना, सीयर ब्लॉक में भी तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक इस ब्लॉक क्षेत्र में 36 पॉजिटिव केस मिले है। कोरोना के फैलते प्रभाव से शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में दहशत है तथा लोग सावधानी बरत रहे है।

(बेल्थरारोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’