संस्कार भारती के अमीरचंद का निधन

बलिया. संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचंद का शनिवार देर शाम 7 बजकर 26 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में निधन हो गया है.

बलिया जिले के हनुमानगंज में जन्मे अमीरचंद 19481 में संघ के स्वयंसेवक बने. सन् 1985 में आजमगढ़ में संघ के तहसील प्रचारक बने. सन् 1987 में संस्कार भारती में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की जिम्मेदारी
मिली. उसके बाद से ही संस्कार भारती के विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए वर्तमान में अखिल भारतीय महामंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे. वर्तमान में उनका केंद्र दिल्ली था. अनेक वर्षों तक पूर्वोत्तर भारत में रहकर संस्कार भारती के कार्य विस्तार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पूर्वोत्तर भारत की यात्रा में ही उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका पार्थिव शरीर गोहाटी से चार्टर्ड प्लेन से काशी आएगा तथा काशी से सड़क मार्ग से रात 9 बजे तक बलिया पहुंचेगा.

उनका अंतिम संस्कार 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बलिया के शिवरामपुर घाट पर किया जायेगा. इसके पूर्व उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव हनुमानगंज स्थित निवास पर दर्शनार्थ रखा जाएगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE